Gold Price Today : भारत में सोना और चांदी की कीमतें रोजाना बदलती रहती हैं. इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव, रुपये की कीमत, महंगाई दर और डिमांड-सप्लाई जैसी कई वजहों से गोल्ड-सिल्वर के रेट पर सीधा असर पड़ता है. अब निवेशक भी सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price Today) पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि आज भारत में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत कितनी है और चांदी का भाव कितना चल रहा है. जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि भारत में त्यौहार का समय आने वाला है. सोना के दामों में तेजी के साथ बढ़ोतरी होगी. इसलिए बिना देरी किए आज सोना चांदी खरीद ले नहीं तो इसके दाम बढ़ाने वाले हैं.
आज का सोना भाव (Gold Price Today 14 september)
14 सितंबर 2025 को भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखी गई है.
24 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹71,500 के आसपास
22 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹65,500 के आसपास
पिछले कुछ दिनों से डॉलर की मजबूती और क्रूड ऑयल में गिरावट की वजह से गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि त्योहार और शादी का सीजन नजदीक आने की वजह से डिमांड में फिर तेजी आने की उम्मीद है.
आज की चांदी कीमत (Silver Price Today 14 Sep)
चांदी के दाम भी आज थोड़े नीचे आए हैं.
चांदी (1 किलो) – ₹90,000 के आसपास
पिछले दिन की तुलना में लगभग ₹300-₹400 की गिरावट
चांदी की कीमत इंडस्ट्रियल डिमांड और ग्लोबल सिल्वर फ्यूचर के रुझान से प्रभावित होती है. हाल ही में चीन और अमेरिका में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के कमजोर आंकड़े आने से चांदी में दबाव देखा गया है.
सोना-चांदी में निवेश क्यों करें?
सोने चांदी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद का सौदा होगा. आप लोगों को मालूम है किसके दाम तेजी के साथ ऊपर और नीचे जाते हैं. लेकिन अगर एक बार ऊपर जाएंगे तो आप उसे बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और लंबी अवधि के लिए आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलेगा. इसके अलावा आप अपने पैसे यहां पर निवेश करेंगे तो आपको महंगाई से भी सुरक्षा मिलेगी. सबसे महत्वपूर्ण बातें की सोने चांदी की कीमत अगर काम है. उसे खरीद कर आप अपने पास रख लेते हैं तो भविष्य में उसकी कीमत ऊपर जाने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. इसलिए आप इससे अधिक मुनाफा कमा सकते है.
सोना और चांदी खरीदने के स्मार्ट तरीके
सोना चांदी यदि आप भी खरीद रहे हैं तो आपको सबसे पहले हॉलमार्क वाला सोना खरीदना चाहिए क्योंकि वह काफी शुद्ध सोना माना जाता है. इसके अलावा आप डिजिटल गोल्ड या सोवरिन गोल्ड बॉन्ड (SGB) भी एक विकल्प है. चांदी के लिए सिल्वर ETF या बार्स को प्राथमिकता दें. फिजिकल ज्वेलरी खरीदते समय मेकिंग चार्ज जरूर जांचें.