Milk Price Drop October 2025: नया नियम से दूध सस्ता, जानें अपने शहर के 1 लीटर दूध की कीमत

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Milk Price Drop October 2025 : GST काउंसिल की हालिया बैठक के बाद आम जनता को राहत देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने मदर डेयरी और अमूल समेत कई डेयरी ब्रांड्स के दूध पर GST पूरी तरह खत्म कर दिया है। पहले इन पर 5% GST लगता था, लेकिन अब इसे GST के दायरे से बाहर कर दिया गया है. जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि जीएसटी के बैठक के बाद से कई चीजों के दामों में कमी देखने को मिलेगी. विशेष तौर पर मदर डेयरी और अमूल के दामों में दो से चार रुपए की कमी आपको देखने को मिल सकती है क्योंकि इस पर जीएसटी को कम कर दिया गया. ऐसे में अगर आप भी जाना चाहते हैं कि आने वाले दिनों में मदर डेयरी और अमूल के दामों में कितनी कमी होगी और कितने रुपए में अभी से खरीद पाएंगे तो उसके बारे में पूरा जानकारी हम देंगे.

अब कितना सस्ता मिलेगा दूध?

ब्रांडवर्तमान कीमत (प्रति लीटर)अनुमानित नई कीमतसंभावित कमी
Amul₹56 – ₹60₹52 – ₹56₹2 – ₹4
Mother Dairy₹54 – ₹58₹50 – ₹54₹2 – ₹4

सरकारी फैसले के बाद माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में दूध के दाम 2 से 4 रुपये तक घट जाएंगे, जिसका सीधा फायदा हर घर तक पहुंचेगा।

जीएसटी फ्री हुआ ये दूध

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मदर डेयरी और अमूल के दूध को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में इन सभी दूदू पर आप कोई भी जीएसटी नहीं लगेगा. पहले के समय इन सभी दूध पर पांच प्रतिशत का जीएसटी लगाया जाता है. लेकिन जीएसटी के बैठक के बाद से इन जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में आप मदर डेयरी और अमूल के दूध काफी सस्ते दामों पर खरीद पाएंगे. (Milk Price Drop October 2025)

यूएचटी दूध प्रोडट्स, दूध, क्रीम और फ्लेवर्ड पेय जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स होते हैं, जिनको हाई टेंपरेचर प्रोसेसिंग के द्वारा बनाया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिसमें दूध को थोड़े समय के लिए हाई टेंपरेचर पर गर्म करके बैक्टीरिया को नष्ट किया जाता है और फिर उसे रेफ्रिजरेशन के द्वारा बनाया जाता है.

कौन-कौन से डेयरी प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते?

Regular Milk (Full Cream, Toned, Skimmed)
UHT Milk (लंबे समय तक चलने वाला पैक्ड दूध)
Flavoured Milk & Milk-Based Beverages
Custrad, Pudding, Buttermilk जैसे डेयरी आइटम्स

ताकि अधिक समय तक आप उसका इस्तेमाल कर सके. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन सभी प्रोडक्टों को हम यूएचटी कहा जाता है. इनमें विभिन्न प्रकार के दूध (फुल-फैट, टोन्ड, लैक्टोज-फ्री) के साथ-साथ पुडिंग, कस्टर्ड और मट्ठा-आधारित पेय जैसे दूसरे डेयरी फूड प्रोडक्ट्स भी शामिल होते हैें.

मदर डेयरी का बयान

मदर डेयरी के उच्च अधिकारी ने सरकार के इस कदम स्वागत किया है. उनका कहना है कि सरकार ने जिस प्रकार जीएसटी को काम किया है. उसका फायदा विशेष तौर पर कंज्यूमर तक पहुंचेगा उन्हें काफी सस्ते दामों पर क्वालिटी प्रोडक्ट हम दे पाएंगे. इसके अलावा हमारा प्रोडक्ट और भी लोगों के घरों में इस्तेमाल हो पाएगा क्योंकि पहले इसके दामों में वृद्धि होने के कारण कई लोग इस प्रोडक्ट को खरीदने में असमर्थ थे. ऐसे में सरकार ने जैसे ही इस जीएसटी के बाहर किया है.

अब हमारी सबसे पहली कोशिश होगी कि हमारा प्रोडक्ट अधिक लोगों के घरों तक पहुंच सके इसके लिए कंपनी विशेष प्रकार का अभियान चलाएगी और लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देगी ताकि अधिकांश लोग मर्डर रेडी के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सके. (Milk Price Drop October 2025)

सरकार के इस फैसले से हर मध्यम और निम्न आय वर्ग परिवार को सीधी राहत मिलेगी। दूध जैसे जरूरी आइटम पर टैक्स हटाने से न सिर्फ रसोई का खर्च कम होगा, बल्कि डेयरी प्रोडक्ट्स की खपत और पहुंच भी बढ़ेगी

Leave a Comment

📞 Call Me WhatsApp Join WhatsApp